
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी में रामनगर किले के पास पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा जो नकली वर्दी पहनकर खुद को सिपाही बताता और लोगों को ठगता था। पकड़े गए युवक की पहचान चंदौली जिले के भोजपुर गांव निवासी सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ 15 दिन से नकली वर्दी और फर्जी पुलिस पहचान पत्र के साथ आम जनता को गुमराह कर रहा था। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका को पुलिसवाले पसंद हैं। उसे खुश करने के लिए उसने अर्दली बाजार से वर्दी सिलवाई और नकली ID बनवाई।

पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपनी मां को भी धोखे में रखा था। उन्हें बताया था कि वह पुलिस में भर्ती हो चुका और ट्रेनिंग पूरी कर ली है। असलियत में वह लंका के नासिरपुर सुसुकाही में किराए के मकान में रहता था। कॉलेज की 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप को अपनी “तनख्वाह” बताकर घर भेजता था।






