
नई दिल्ली, 3 जुलाई 2025
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में जारी हिंसा और लगातार होते आतंकी हमले के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर बीते दिन अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों ने 1 जुलाई को कायेस क्षेत्र में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला कर तीन भारतीयों का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये भारतीय फैक्ट्री में अहम पदों पर कार्यरत हैं।
जानकारी अनुसार घटना के वक्त तीनों भारतीय व्यक्ति ड्यूटी पर थे। अपहरण के अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM) की बाते सामने आ रही है क्योंकि बीते मंगलवार को माली में हुए कई समन्वित हमलों की जिम्मेदारी संगठन ने ली है।
वहीं इस मामले में भारत सरकार ने इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, “हम तीन भारतीयों के अपहरण से बेहद चिंतित हैं। हम उनकी सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए माली सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।” अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, खबर है कि अल-कायदा आतंकवादियों से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) ने मंगलवार को माली में हुए समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली है।
इस घटना के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने माली में अन्य भारतीयों को सख्त चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने उन्हें बेहद सतर्क रहने, अपरिचित क्षेत्रों में जाने से बचने और बामाको में भारतीय दूतावास से नियमित संपर्क बनाए रखने की सलाह दी है।






