
वाराणसी, 5 अप्रैल 2025:
यूपी की वाराणसी जिला जेल की पूर्व डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। इसी से आहत होकर राष्ट्रपति को एक पत्र भी भेजा है। इस पत्र में नेहा शाह ने इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।
जेल अधीक्षक पर लगाये गए थे उत्पीड़न के आरोप
बता दें कि वाराणसी जिला जेल के अधीक्षक उमेश सिंह पर कई महिला डिप्टी जेलरों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलरों में शामिल मीना कनौजिया की बेटी ने अपनी कई मांगो को लेकर जेल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी के तहत उसने एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा है। इस पत्र में अपनी मांग और अन्याय का जिक्र करते हुए उसने इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।
मां को न्याय नहीं दिला सकता सिस्टम, मेरा पीछा कर रहे लोग
इसमें उसने लिखा, अब मुझे इस सिस्टम पर भरोसा नहीं रहा। इस देश में मेरी माँ को कोई न्याय नहीं दिला सकता। मुझे पता है कि सिस्टम उन्हें बचा लेगा, लेकिन मैं अब घुट-घुट कर नहीं जी सकती। उसने लिखा, “जब भी मैं घर से बाहर निकलती हूँ, लगता है कोई मेरा पीछा कर रहा है। हर वक्त मौत का डर मेरे साथ चलता है।
जेल मुख्यालय पर भी उठाए सवाल
नेहा ने अपने खत में कारागार मुख्यालय पर भी सवाल उठाए। उसका आरोप है कि उसकी माँ के मामले में एक सप्ताह में जांच और रिपोर्ट का वादा किया गया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। उसने लिखा, “मुझे एक तरफा कार्रवाई का शिकार बनाया गया। मेरी मम्मी के लिए कोई इंसाफ नहीं है।