नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025
भारत की सड़कों पर लगातार बढ़ते एक्सीडेंट चिंता का विषय बने हुए है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर एक नया खुलासा किया है कि पिछले छह महीनों में देश भर में राजमार्गों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 27,000 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ये मौतें इस साल जनवरी से जून के बीच दर्ज की गईं।
उन्होंने बुधवार को राज्यसभा में सड़क दुर्घटनाओं पर सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में राजमार्गों पर हुई दुर्घटनाओं में 26,770 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल दुर्घटनाओं में 52,609 लोगों की जान गई।
गडकरी ने बताया कि एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ट्रांस-हरियाणा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे उच्च यातायात वाले क्षेत्रों में उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणालियाँ स्थापित की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में 1,12,561 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा ऑडिट किया गया है।