नई दिल्ली, 6 अगस्त 2025
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया बेहद खुश नज़र आ रही है। सोमवार (4 अगस्त) को रोमांचक पांचवें टेस्ट में उसने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर हो गई। दो पारियों में 9 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दो लोगों को मिला। टीम इंडिया के कप्तान गिल के साथ हैरी ब्रुक ने यह अवॉर्ड जीता। गिल ने पाँच मैच खेले और चार शतकों की मदद से 754 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने पाँच मैचों में 481 रन बनाए। गौरतलब है कि इस सीरीज़ में ये पुरस्कार सिर्फ़ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ही दिए गए। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक और सरप्राइज़ अवॉर्ड दिया गया। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ का अवॉर्ड मिला। कुलदीप यादव ने सुंदर को मेडल प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुंदर ने अपने साथियों से कहा, “इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में लगातार चार मैच खेलना शानदार एहसास है। मैं यहाँ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ।” सुंदर ने इस सीरीज़ में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया। उन्होंने बल्लेबाजी में 8 पारियों में 284 रन बनाए। इनमें मैनचेस्टर में एक शतक और ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने स्पिन के लिए अनुकूल न मानी जाने वाली इंग्लैंड की धरती पर अच्छी गेंदबाजी की और 7 विकेट लिए।
रवींद्र जडेजा ने 500 से ज़्यादा रन बनाए और सात विकेट भी लिए। मोहम्मद सिराज 23 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चार मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। केएल राहुल ने 532 रन बनाकर प्रभावित किया। जायसवाल ने 411 रन बनाए। गौरतलब है कि सुंदर को यह पुरस्कार किसी और से अलग मिला।