स्पोर्ट्स डेस्क, 11 जनवरी 2026:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज वडोदरा में होने जा रहा है। पहला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा। इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे।
यह सीरीज ऐसे वक्त हो रही है जब अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसलिए रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। अगले सात दिनों में होने वाले तीनों वनडे मैचों में इन दोनों पर सबकी निगाहें रहेंगी। कोटाम्बी स्थित बड़ौदा क्रिकेट संघ के नए स्टेडियम में यह पुरुष टीम का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इससे पहले यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। नए मैदान पर होने वाला यह मैच दर्शकों के लिए भी खास रहेगा।

न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में कई बड़े नामों के बिना उतरी है। कप्तान मिचेल सैंटनर इंजरी के चलते बाहर हैं। टॉम लाथम पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए हैं। केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका में एसए 20 लीग खेल रहे हैं। रचिन रवींद्र और जैकब डफी को आराम दिया गया है, जबकि मैट हेनरी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल टीम की अगुआई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज नए और युवा खिलाड़ियों को परखने का मौका भी है। टीम 2024-25 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की ऐतिहासिक जीत की तर्ज पर वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा। वहीं, मोबाइल पर मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
पहले वनडे से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी को टीम के लिए बेहद फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिग्गजों का अनुभव किसी भी कप्तान के लिए बहुत कीमती होता है।

शुभमन गिल के मुताबिक, रोहित शर्मा इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं और विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना कप्तान के लिए किसी ख्वाब से कम नहीं होता। गिल ने कहा कि रोहित और विराट ने कई बार दबाव वाले हालात देखे हैं। मुश्किल वक्त में उनसे सलाह ली जा सकती है, उनकी सोच को समझा जा सकता है और यही चीज टीम को मजबूत बनाती है। उनके होने से कप्तानी का बोझ हल्का हो जाता है और फैसले लेना आसान हो जाता है।






