खेल डेस्क, 9 दिसंबर 2025 :
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कटक (ओडिशा) के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी-20 में भी बढ़त लेने की कोशिश करेगी, जबकि अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2-0 जीतकर लौटा है और इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। खास बात यह है कि भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट से उबरकर इस मैच से मैदान पर लौटेंगे।
2015 के बाद T20 सीरीज नहीं जीत पाया साउथ अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले 10 वर्षों का टी-20 सीरीज का इतिहास भारत के पक्ष में रहा है। साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी टी-20 सीरीज 2015 में जीती थी। उसके बाद तीन बार यहां आकर भी अफ्रीकी टीम किसी सीरीज में जीत दर्ज नहीं कर पाई। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज हुई हैं, जिसमें भारत ने 5 और अफ्रीका ने केवल 2 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ हुईं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत 31 में से 18 जीत के साथ आगे है। हालांकि भारतीय जमीन पर 12 मुकाबलों में अफ्रीका 6 जीत के साथ थोड़ा आगे है।

भारत के रन मशीन अभिषेक, SA को ब्रेविस से उम्मीद
खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस साल टी-20 में भारत के लिए सबसे चमकदार खिलाड़ी रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 17 मैचों में 756 रन बनाए हैं और 196 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट बनाए रखा है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती सबसे विश्वसनीय साबित हुए, जिन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए। वहीं अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने इस वर्ष 13 मैचों में 395 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश 17 विकेट के साथ उनकी टीम के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं।
बाराबाती में अफ्रीका का रिकॉर्ड मजबूत, भारत सिर्फ 1 मैच जीता
कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करने वाली मानी जाती है। लाल मिट्टी की इस पिच पर शुरुआत में सीम और बाउंस देखने को मिलता है, जबकि शाम के समय ओस बल्लेबाजी को आसान बना सकती है। इसलिए यहां टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। इस मैदान में भारत ने अब तक सिर्फ एक टी-20 मैच जीता है, जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ था। आखिरी टी-20 जून 2022 में खेला गया, जिसमें अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था। आज रात तापमान 12 डिग्री के आसपास जाने की संभावना है, जिससे मैच पर हल्की ठंड का असर भी देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (WK), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, क्वेना मफाका।






