खेल डेस्क, 10 दिसंबर 2025 :
मंगलवार को कटक (ओडिशा) में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा कर सीरीज की शानदार शुरुआत की। भारत ने एकतरफा प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान टीम को पूरी तरह दबाव में रखा। साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सका और टी20 इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया।
साउथ अफ्रीका का टी20 में सबसे न्यूनतम स्कोर
कटक में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए और इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर सिमट गई, जो साउथ अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 2022 में भारत के खिलाफ राजकोट में 87 रन था। यह छठी बार है जब साउथ अफ्रीका टी20 में 100 रन से ज्यादा अंतर से हारा है, जिनमें से तीन बार भारत ने ही यह उपलब्धि हासिल की है।

इसके अलावा 2020 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी पारी 89 रन पर रुक गई थी। भारत के खिलाफ 2023 में जोहान्सबर्ग में भी टीम 95 रन ही बना सकी। इसी साल केप टाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका 96 रन पर आउट हुआ था। 2018 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टीम 98 रन पर ढेर हुई थी। इन सभी मुकाबलों में कटक वाला स्कोर सबसे कम रहा और टीम की कमजोर बल्लेबाजी फिर उसी कहानी को दोहराती दिखी।
चार बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंचे
कटक में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 रन बनाए, जबकि कप्तान एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14–14 रन जोड़े। मार्को यानसेन 12 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके और भारतीय गेंदबाजों ने एकतरफा दबदबा बनाए रखा।
भारत के खिलाफ टी20 में चौथी टीम बनी
साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ टी20 में बेहद कम स्कोर पर आउट होने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले इस साल यूएई की टीम 57 पर, 2023 में न्यूजीलैंड 66 पर और 2018 में आयरलैंड 70 पर ऑलआउट हो चुका है। भारत ने लगातार कई मौकों पर विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोक कर मजबूत गेंदबाजी साबित की है।






