
अहमदाबाद, 4 अक्टूबर 2025 :
गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने महज तीन दिन में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने मेहमानों को पारी और 140 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने एक बार फिर वेस्टइंडीज को अपनी जमीन पर पारी से शिकस्त देने का रिकॉर्ड कायम रखा।
वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। पहली पारी में मेहमान टीम मात्र 162 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े, जबकि वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम तीसरे दिन दूसरे सत्र के अंदर ही 146 रन पर सिमट गई। टीम के लिए एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जस्टिन ग्रेव्स ने 25 और जाइडन सेल्स ने 22 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया।
भारत की जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट मैचों में लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। टीम इंडिया का यह प्रदर्शन आने वाली सीरीज के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ।
बता दें कि वेस्टइंडीज का भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारत में खेले गए पिछले पांच टेस्ट मैच की बात करें तो चार बार वेस्टइंडीज को पारी की हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मैच में भारत ने उसे 10 विकेट से हराया था। भारत ने कोलकाता में 2013 में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 51 रनों से हराया था। वहीं, 2013 में ही मुंबई में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पारी और 126 रनों से जीत दर्ज की थी। 2018 में राजकोट टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था, जबकि उसी साल हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब अहमदाबाद में भी वेस्टइंडीज की स्थिति नहीं बदली और उसे पारी की हार झेलनी पड़ी।