Sports

महिला वनडे विश्व कप फाइनल आज: भारत और दक्षिण अफ्रीका में होगा महामुकाबला…दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

फाइनल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पूरा देश भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत की उम्मीद में सांसें थामे बैठा है।

मुंबई, 2 नवंबर 2025:

भारत की बेटियां आज इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पहली बार फाइनल में पहुंची और शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। इस रोमांचक भिड़ंत के साथ दुनिया को मिलेगा एक नया विश्व चैंपियन।

रिकॉर्ड इनामी राशि: विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात

महिला विश्व कप के 13वें संस्करण में विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी — 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये)। यह राशि 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली इनामी रकम से 239 प्रतिशत अधिक है। वहीं, रनर-अप टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जो पिछली बार की तुलना में 273 प्रतिशत अधिक है।

भारत का सफर उतार-चढ़ाव संग उम्मीदों से भरा

भारत की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में रोमांचक रहा। लीग चरण में टीम बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन बल्लेबाजों ने संकट की घड़ी में दम दिखाया और भारत को फाइनल तक पहुंचाया।सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलकर जीत सुनिश्चित की। अब फाइनल में भी दोनों से उसी प्रदर्शन की उम्मीद है। स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 389 रन बना चुकी हैं। वह साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (470 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

टीम को हालांकि प्रतिका रावल की कमी खलेगी, जो चोट के कारण बाहर हो गई हैं। उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला है, जिनसे तेज शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने कई मौकों पर तेज रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

गेंदबाजी होगी भारत की असली कसौटी

भारत की गेंदबाजी, खासकर स्पिन विभाग, फाइनल में अहम भूमिका निभाएगा। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती रही हैं, जैसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा गया। अगर भारतीय स्पिनर शुरुआती सफलता दिला देते हैं, तो मैच का रुख भारत के पक्ष में जा सकता है।

साउथ अफ्रीका की वोल्वार्ड्ट और कैप पर निगाहें

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर अपनी ताकत साबित की। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने रिकार्ड 169 रन की पारी खेली थी, जबकि ऑलराउंडर मरिजान कैप ने पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। यही दोनों खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

कहां देखें लाइव मुकाबला

महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए दर्शक JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button