
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 8 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के धाम से शनिवार को मथुरा लड्डू गोपाल के लिए उपहार सामग्री लेकर वाहनों का काफिला रवाना हुआ। ऐसे ही मथुरा से बाबा के धाम के लिए उपहार सामग्री भेजी गई। दोनों तीर्थ स्थलों पर रंग भरी एकादशी का खास महत्व होने को लेकर ये अनूठी पहल की गई है।

मथुरा के लिए बाबा के धाम से भेजे गए उपहार, रविवार को यहां मथुरा से आएंगे तोहफे
शनिवार को विधि विधान पूर्वक उपहार की समस्त सामग्री श्री विश्वेश्वर को अर्पित करने के उपरांत पूरे साज-सज्जा और धूमधाम से भगवान श्री लड्डू गोपाल हेतु होली के लिए उपहार सामग्री वाहन से रवाना की गई। इसी प्रकार मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान से आज ही श्री विश्वेश्वर महादेव को अर्पित करने के लिए उपहार भी रवाना किए गए हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मथुरा से प्राप्त भेंट सामग्री को 9 मार्च को प्रातः 6.30 बजे समारोहपूर्वक ग्रहण कर भगवान विश्वनाथ से अवलोकित कराया जाएगा, वहीं मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान में कल 9 मार्च को ही काशी से प्राप्त उपहार सामग्री को प्रातः 9 बजे समारोह पूर्वक स्वीकार कर भगवान लड्डू गोपाल को अवलोकित कराया जाएगा।
दोनों धाम में होगा प्रसाद का वितरण
उपहार में प्राप्त खाद्य प्रसाद सामग्री का वितरण दोनों धाम में श्रद्धालुओं को किया जाएगा। श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा से प्राप्त रंग अबीर गुलाल का प्रयोग रंगभरी एकादशी तथा होली के पर्व पर भगवान विश्वनाथ को अर्पित करने में किया जाएगा। इसी प्रकार श्री काशी विश्वनाथ धाम से श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा को प्रेषित सामग्री का प्रयोग रंगभरी एकादशी एवं होली पर्व पर भगवान लड्डू गोपाल की होली में किया जाएगा।
न्यास के कार्यपालक व जन्म स्थान के सचिव के बीच बनी थी सहमति
इस नई पहल के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से बातचीत की थी। दोनों ने कहा कि मथुरा और काशी दोनों ही मोक्ष दायिनी नगरी हैं, और इन दोनों तीर्थस्थलों के बीच समन्वय और श्रद्धा का आदान- प्रदान एक अभिनव पहल है।






