MaharashtraPolitics

‘क्या यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ BJP में चल रही गंदी राजनीति’, संजय राउत ने क्यों उठाए ये सवाल

महाराष्ट्र , 10 मार्च 2025 :

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के एक बयान पर संजय राउत ने कहा कि हम लोग महाराष्ट्र में एक दूसरे से जब मिलते हैं तो राम-राम करते हैं. ‘जय श्री राम’ ये लेकर आए हैं. ये देश का बंटवारा करना चाहते हैं.

Maharashtra News: राज ठाकरे के कुंभ वाले बयान पर शिवसेना-यूबीटी उनके समर्थन में नजर आ रही है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वह रिपोर्ट पढ़ा जाना चाहिए जिसमें कहा गया था कि पानी खराब है. इसके लिए बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) को कहिए कि एक एसआईटी का गठन कर दें. राज ठाकरे ने कुंभ के पानी को गंदा बताया था और कहा था कि वह कभी भी गंदे पानी में स्नान नहीं कर सकते.

राज ठाकरे ने कहा, ”लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए. मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छूऊंगा जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया है. बाला नांदगांवकर कुंभ का पानी लेकर आए, मैंने कहा मैं नहीं पीयूंगा.”

योगी आदित्यनाथ से राउत का सवाल

शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे के बयान पर कहा, ”जब कुंभ चल रहा था तो ऐसा रिपोर्ट क्यों आया था, क्या आपकी (योगी आदित्यनाथ) पार्टी (बीजेपी) में आपके खिलाफ कोई गंदी राजनीति चल रही है, मुझे लगता है कि योगी आदित्यनाथ की राजनीति में अड़चन डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है.”

बीजेपी ने राम-राम के नारे को बदल दिया- राउत

वहीं, उद्धव ठाकरे के एक बयान पर संजय राउत ने कहा, ”हम लोग महाराष्ट्र में एक दूसरे से जब मिलते हैं तो राम-राम करते हैं. ‘जय श्री राम’ ये लेकर आए हैं. ये देश का बंटवारा करना चाहते हैं. ये देश में दंगे कराना चाहते हैं, जिस तरह का महौल देश में बनाया जा रहा है ऐसे में उद्धव ठाकरे ने जो कहा वो बिल्कुल सही है. आप राम-राम की जगह ‘जय श्री राम’ लेकर आए. राम-राम गरीबों का नारा है, आपने उस नारे को काट दिया.”

संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि ट्रंप ने भारत का अपमान किया है. नरेंद्र मोदी के सामने ट्रप ने अपमान किया है. दूसरा मुद्दा बंगाल में वोटर आईडी कार्ड को लेकर है. यही खेल दिल्ली और हरियाणा में हुआ है. राज ठाकरे बीजेपी के साथी है उनको बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button