नई दिल्ली, 29 जून 2025
ईरान-इजरायल के बीच तनाव शांत होने के बाद इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर अपना कहरा बरसाना शुरू कर दिया है। बीते शनिवार को हमास को कुचलने की कोशिशों के तहत इजरायल के गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इन हमलों में 70 सो अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 422 घायल हुए हैं। वहीं इस हमले में गाजा सिटी में फिलिस्तीनी स्टेडियम में शरण लिए हुए 12 शरणार्थियों की भी जान चली गई।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये हमले मुख्य रूप से अल-तुफ्फा, अल-मवासी और बुरेज जैसे इलाकों को निशाना बनाकर किए गए। लगातार हो रहे हवाई हमलों से गाजा के लोग काफी परेशान हैं।
इस बीच, करीब ढाई महीने से गाजा की पूरी नाकेबंदी कर चुकी इजरायली सेना ने एक महीने पहले खाद्य वितरण केंद्र खोले हैं। मंगलवार को सैकड़ों लोग खाद्य वितरण ट्रकों के पास जा रहे थे, तभी सेना ने ड्रोन हमले किए, जिसमें 25 फिलिस्तीनी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
इस घटना पर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इस आरोप से इनकार किया कि इजरायल ने जानबूझकर गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि वे उन रिपोर्टों की जांच का आदेश देंगे, जिनमें कहा गया है कि सेना जानबूझकर लोगों पर गोलीबारी कर रही है।