
लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के डंडइया बाजार से कुर्सी रोड तक रोजाना लगने वाले भारी जाम से जल्द ही लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अलीगंज के आईटीआई चौराहे से लेकर कुर्सी रोड स्थित यादव लोहा भंडार तक सुबह से रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से किया जाएगा। यह फ्लाईओवर अलीगंज में नीरा हॉस्पिटल के सामने से शुरू होकर मामा चौराहा (पेट्रोल पंप के पास) कुर्सी रोड तक जाएगा। इसका प्रस्ताव भी तैयार किया जा चुका है। अब शासन से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
फ्लाईओवर की खास बातें
लंबाई : 1250 मीटर
अनुमानित लागत : ₹125 करोड़
निर्माण एजेंसी : उत्तर प्रदेश सेतु निगम
सर्वे : 14 सितंबर से शुरू होकर हाल ही में पूरा
इनको होगी सहूलियत : अलीगंज, मेहंदीटोला, पांडेय टोला, कुर्सी रोड और महानगर क्षेत्र की लगभग 6 लाख की आबादी
फ्लाईओवर निर्माण की जद में आने वाले डंडइया बाजार के दोनों ओर स्थित कई मकान और दुकानें तोड़ी जा सकती हैं। इन्हें चिह्नित करने का काम अभी बाकी है। सड़क संकरी होने के कारण सर्वे टीम को कई जगह मकानों के ऊपर से माप लेना पड़ा।
फ्लाईओवर बनने से डंडइया बाजार और आसपास के रिहायशी इलाकों में यातायात सुगम होगा और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।






