
जम्मू, 10 अगस्त 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने दुल इलाके में आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। मृतक आतंकी के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल किश्तवाड़ में तलाशी अभियान अभी जारी है।
इस बीच, शनिवार को सुरक्षा बलों ने कोकरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने आगे बढ़ रही तलाशी टीमों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में पाँच जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दो जवानों ने दम तोड़ दिया।






