Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर, 29 मई 2025

पहलगाम हमले के बाद आंतकवादियों के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत सुरक्षा बलों बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों आतंकवादियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। बुधवार रात पुंछ के बसकुचन इलाके में भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR 44), जम्मू -कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 178 बटालियन ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू करने के बाद उन्हें पकड़ा गया। आतंकवादियों के पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), दो हथगोले और दो पाउच भी बरामद किए गए।

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “इलाके की सघन घेराबंदी की गई और पास के एक बगीचे में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। सुरक्षा बलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई।” अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।

कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकवादी: हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जिनका नाम किसी भी उग्रवादी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया जाता है, लेकिन ये इतने कट्टरपंथी रहते है कि किसी भी आतंकवादी हमले को अंजाम देते हैं और फिर सामान्य जीवन में लौट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button