अंशुल मौर्य
वाराणसी, 20 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में कैंट क्षेत्र स्थित शाही मजार के बगल में बने अवैध निर्माणों पर रविवार को बुलडोजर गरजा। प्रशासन ने कार्रवाई के बीच ये भी स्पष्ट किया है कि मजार के मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया, केवल अनधिकृत पक्के निर्माणों को ही हटाया गया।
कैंट स्थित शाही मजार के आसपास अवैध पक्के निर्माण करने वालों को पहले नोटिस दी गई थी। निर्माण न हटाने और नोटिस में दिया गया समय पूरा होने पर रविवार को अवैध निर्माण गिरा दिया गया। जेसीबी से निर्माण ढहाने की कार्रवाई के दौरान एडीएम सिटी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और मजार के मूल ढांचे को कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
डीएम सत्येंद्र कुमार के मुताबिक, मजार परिसर में बिना अनुमति के कई पक्के निर्माण किए गए थे, जिन्हें हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था। समयसीमा खत्म होने के बाद भी अतिक्रमण हटाने में असहयोग के चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। प्रशासन ने मजार से जुड़े दस्तावेजों की मांग की है ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो।
स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर अलग- अलग राय सामने आईं। कुछ ने इसे सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने की दिशा में जरूरी कदम बताया, तो कुछ ने धार्मिक भावनाओं से जोड़ने की कोशिश की। हालांकि, प्रशासन ने दोहराया कि कार्रवाई का मकसद सिर्फ अवैध निर्माण हटाना था और मजार के मूल ढांचे को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।