Jharkhand

झारखंड : सफर करना अब पड़ेगा महंगा, पेट्रोल- डीजल के दामों में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी

राँची, 26 दिसंबर, 2024

नए साल के साथ ही झारखंडवासियों को झटका लग सकता है, झारखंड में सफर महंगा हो जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि झारखंड सरकार पेट्रोल और डीजल पर 2 से 3 रुपया सेस, लगाने की तैयारी में है, वाणिज्य कर विभाग ने शेष लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है लेकिन इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी ,सेस की वसूली कैसे हो गई यह अभी तय नहीं हुआ ,हालांकि इस पर मंथन जारी है सेस कितना होगा यह कैबिनेट की बैठक में तय हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह सारी प्रक्रिया अगले एक सप्ताह के अंत तक, पूरी हो जाएगी और इसे लागू कर दिया जाएगा।

पेट्रोल और डीजल पर की सेस लगाने से राज्य सरकार को करीब 350 करोड रुपए सालाना अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी यानी सरकार का राजस्व बढ़ेगा। जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग ने शेष लगाने के लिए नियमावली का प्रारूप भी तैयार कर लिया और वाणिज्य कर विभाग ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है। हालांकि इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है, अगली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लेते हुए मुहर लगा सकती है।

बता दें कि झारखंड में अभी पेट्रोल डीजल पर 22 फ़ीसदी वेट लागू है, इसमें पेट्रोल पर 22 फ़ीसदी वेट या ₹17 प्रति लीटर में जो ज्यादा हो वह उपभोक्ता से वसूला जा रहा है। इस प्रकार डीजल पर भी 22 फ़ीसदी वेट है या 12.50 प्रति लीटर में से जो ज्यादा होता है वह वसूला जाता है। रांची में फिलहाल 97.86 लीटर पेट्रोल की दर है जबकि डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। झारखंड सरकार के इस फैसले से आम लोगों की जेब पर काफी बोझ बढ़ने वाला है, इसे यातायात महंगा होगा जिस कारण कई उपयोग की वस्तु भी ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने के कारण महंगी हो जाएगी।

बता दें, 28 नवंबर ,2024 को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्य सरकार , राजस्व बढ़ोतरी के लिए आय के नए स्रोत खोजेगी, साथ ही साथ खनन के क्षेत्र में टैक्स की समीक्षा की जाएगी, मतलब खनन क्षेत्र से होने वाली आय का पुनः मूल्यांकन करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व संग्रह को बढ़ाने के साथ-साथ राजस्व में बढ़ोतरी के लिए आए के नए स्रोतों को तलाशने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button