
लखनऊ, 1 सितंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल इन समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

जनता दर्शन : सीएम ने दिया आश्वासन, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
जनता दर्शन में कानपुर से अपनी मां के साथ आई नन्ही मायरा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मायरा ने सीएम से कहा, “मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।” मायरा की बात सुनकर सीएम योगी भावुक हो गए और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल उसका एडमिशन कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मायरा को आश्वासन दिया कि उसका डॉक्टर बनने का सपना जरूर पूरा होगा।
समस्याओं का निस्तारण कराने का असफरों को निर्देश
इस जनता दर्शन में प्रदेश भर से 50 से अधिक फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं, उनके प्रार्थना पत्र लिए और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए और हर पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए।
सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए बच्चों से भी आत्मीयता से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और उन्हें चॉकलेट भी दी। मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत होकर घर जाएं, उनकी समस्याओं का समाधान जरूर होगा। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर एक खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है।






