लखनऊ, 10 जुलाई 2025:
सावन माह में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी में इस बार सुरक्षा और सुविधाओं के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर राज्यभर में 70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 29454 सीसीटीवी कैमरे और 395 ड्रोन के जरिए यात्रा मार्ग की निगरानी की जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में रैपिड एक्शन फोर्स, एंटी टेरर स्क्वाड, QRT सहित विशेष बलों की भी तैनाती की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर, रूट डाइवर्जन प्लान आदि बारकोड के माध्यम से सार्वजनिक किए जाएंगे। भ्रामक खबरों और अफवाहों से निपटने के लिए सोशल मीडिया कंट्रोल रूम में 8 सदस्यीय टीम तैनात की गई है। उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से भी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए रियल टाइम कोऑर्डिनेशन हो रहा है।
कांवड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात को लेकर कुछ दिन सामान्य वाहनों पर प्रतिबंध भी रहेगा। पुलिस और प्रशासन की अपील है कि श्रद्धालु और आमजन सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल
587 राजपत्रित अधिकारी
2040 निरीक्षक
13,520 उपनिरीक्षक
39,965 आरक्षी
1486 महिला उपनिरीक्षक
8,541 महिला आरक्षी
50 कंपनियां केंद्रीय बल व पीएसी
1,424 होमगार्ड
395 ड्रोन व 29,454 CCTV कैमरे
कांवड़ यात्रा के लिए प्रमुख व्यवस्थाएं
1222 पुलिस सहायता केंद्र व कंट्रोल रूम।
1845 जल सेवा केंद्र और 829 चिकित्सा शिविर।
सभी यात्रा मार्गों की रियल-टाइम मॉनीटरिंग।
महिला कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष जोर, अभद्रता पर तुरंत कार्रवाई।