
आदित्य मिश्र
अमेठी, 22 जनवरी 2025:
महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमेठी जिले में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज में “कन्याजन्मोत्सव” के रूप में हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और कन्याओं के जन्म को खुशी के अवसर के रूप में मनाना था। इस दौरान नवजात कन्याओं के अभिभावकों को वन स्टॉप सेंटर से बेबी किट और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने कहा कि, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्याजन्मोत्सव मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज में प्रचलित कुरीतियों, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह और नकारात्मक सोच को समाप्त करना है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं के लिए ₹25,000 की सहायता प्रदान की जा रही है, जो उनकी शिक्षा से लेकर समग्र विकास में सहायक साबित होगी।”
इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं का उत्साह देखते ही बना और उन्हें महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, अंतिमा शुक्ला और कई महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही।