Entertainment

कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्रिसमस पर मिलेगा प्यार और हंसी का डोज

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ, जो क्रिसमस पर एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देगी

मनोरंजन डेस्क, 18 दिसंबर 2025 :

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन और स्लिम एक्ट्रेस अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर, यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर में रोमांस, हल्की फुल्की कॉमेडी और इमोशन का अच्छा बैलेंस देखने को मिला है, जो इसे एक परफेक्ट फेस्टिव एंटरटेनर बनाता है।

स्टारकास्ट और मेकर्स ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जबकि फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। आज मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक, अनन्या और करण जौहर खास तौर पर मौजूद रहे।

कार्तिक के बयान पर अनन्या हुईं कन्फ्यूज

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए काफी खास रहा। उन्होंने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ काम को मजेदार बताया और विशाल शेखर, जुबिन नौटियाल और लकी अली जैसे कलाकारों के गानों का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। इसी दौरान कार्तिक ने मजाकिया लहजे में कहा कि अनन्या अब पहले से ज्यादा मैच्योर हो गई हैं, जिसे अनन्या ने हल्का सा ताना समझ लिया और वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

प्यार की अनएक्सपेक्टेड कहानी

फिल्म की कहानी रे मेहरा के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं। रे एक बेफिक्र, चुलबुला और दिल से रोमांटिक इंसान है, जो मानता है कि जिंदगी में सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है। सफर के दौरान लॉस एंजिलिस में उसकी मुलाकात रूमी (अनन्या पांडे) से होती है, जो एक राइटर है। यहीं से दोनों के बीच एक अनएक्सपेक्टेड लव स्टोरी शुरू होती है। 3 मिनट 21 सेकेंड का ट्रेलर इस रिश्ते की मिठास और उन कुर्बानियों को दिखाता है, जो प्यार को पूरा करने के लिए करनी पड़ती हैं।

WhatsApp Image 2025-12-18 at 4.13.50 PM

करण जौहर अभिनेता धर्मेंद्र के लिए हुए भावुक

इवेंट के दौरान करण जौहर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की। उन्होंने फिल्म धुरंधर की सफलता पर खुशी जताई और पूरी टीम को बधाई दी। करण ने बताया कि उन्होंने अवतार फायर एंड ऐश को लेकर भी अच्छी प्रतिक्रियाएं सुनी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह फिल्म इक्कीस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करण के मुताबिक यह फिल्म उनके लिए निजी तौर पर खास है, क्योंकि धर्मेंद्र के लिए उनके मन में हमेशा सम्मान रहा है और उन्हें आखिरी बार पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए भावुक अनुभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button