Lucknow City

कार्तिक पूर्णिमा के लिए सजने लगा मेला… मौसम ने बढ़ाई दुकानदारों की चिंता, अफसरों ने लिया जायजा

गोसाईगंज क्षेत्र के सलेमपुर, इंदिरा जल सेतु व अन्य घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां पूरी, पुलिस और समिति ने संभाली कमान

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 4 नवंबर 2025:

कार्तिक पूर्णिमा का मेला नजदीक आते ही गोसाईगंज क्षेत्र में उत्सव की रौनक दिखाई देने लगी है। सलेमपुर से लेकर इंदिरा जल सेतु तक दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं, मगर मंगलवार को सुबह से आसमान पर छाए बादलों ने इनकी धड़कनें बढ़ा दीं हैं। हालांकि अफसर व आयोजन समिति के लोग तैयारियों को मुकम्मल करने में लगे हैं।

गोसाईगंज क्षेत्र के सलेमपुर मेला में दिनभर हल्की धुंध छाई रही, जिससे दुकानदारों की चिंता बढ़ गई। बाराबंकी से पहुंचे व्यापारी बोले “अगर बारिश हुई तो काफी नुकसान हो सकता है।” लाल कोठी इलाके में दुकान लगाए व्यापारी आदर्श वर्मा ने बताया कि “गोमती नदी पास में बहती है, जिससे नमी और मौसम दोनों ही व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं।”

गोसाईगंज क्षेत्र में इस समय सलेमपुर, शेखनाघाट, नेगुलवीर बाबा पुराना किला, सूरजकुंड सरई, सुरियामऊ, घुसकर और गौरिया घाट सहित इंदिरा जल सेतु के पास देवरिया गांव में बड़े पैमाने पर मेले आयोजित हो रहे हैं। इन पर चिनहट, बीबीडी और गोसाईगंज पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं।

सलेमपुर मेले में व्यवस्था की देखरेख प्रधान कुसमा यादव, समिति अध्यक्ष नंद किशोर यादव और संरक्षक कुंवर सैय्यद सैफ हसन कर रहे हैं। यह मेला 5 से 9 नवंबर तक चलेगा।

वहीं देवरिया (इंदिरा जल सेतु) क्षेत्र के मेला स्थल का निरीक्षण एसीपी विभूति खंड विनय द्विवेदी ने किया। उनके साथ चिनहट प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, लौलाई चौकी प्रभारी मनोज और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

मेला अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि इस बार मेले का शुभारंभ गोमती पूजन और फीता काटकर किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज की महंत दिव्यागिरी जी महाराज, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव आमंत्रित हैं। गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने भी सलेमपुर मेला स्थल पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत की और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button