
वाराणसी, 24 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व योगी के साथ उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के सीएम महत्वपूर्ण मसलों पर मंथन कर रहे हैं। वहीं इनके साथ चारों राज्य के मुख्य सचिव व आला अफसर भी मौजूद हैं।
वाराणसी के होटल ताज में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की ये 25वीं बैठक है। दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ये बैठक काशी में पहली दफा हो रही है। इसमें चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के सीएम संग चर्चा के लिए देश की सुरक्षा और विकास, समेत कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार की शाम ही पहुंच गए थे। बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय के साथ ही नीति आयोग और अंतर राज्य परिषद के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर कहा था कि संघीय एकता, राष्ट्रीय अखंडता और क्षेत्रीय विकास को सुदृढ़ करने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रधानमंत्री के टीम इंडिया दृष्टिकोण को नई शक्ति और गति प्रदान करेगी।





