Uttar Pradesh

भक्ति में सराबोर काशी, हनुमान ध्वजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 30 मार्च 2025:

काशी में रजत जयंती हनुमान ध्वजा महोत्सव का रविवार सुबह भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 12 अप्रैल तक चलेगा। महोत्सव के पहले दिन धर्म संघ से प्रारंभ हुई हनुमान ध्वजा यात्रा ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड और त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रभु हनुमान के चरणों में ध्वजा अर्पित की।

यात्रा के शुभारंभ से पूर्व प्रदेश के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और आईआईएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने संकट मोचन मंदिर में प्रभु हनुमान की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। इसके बाद भक्तों को ध्वजा सौंपकर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस आयोजन को वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया।

यात्रा में सबसे आगे विशाल हनुमान ध्वजा लहरा रही थी, जबकि इसके पीछे एक गाड़ी पर संकट मोचन का भव्य तैल चित्र सुशोभित था, जिसे गुलाब और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत मनमोहक था। महिलाएं सजी-धजी आरती की थाली लिए चल रही थीं, तो पुरुष और बच्चे हनुमान ध्वजा थामे भक्ति में मग्न नजर आए। पूरे मार्ग में भक्तजन “छम छम नाचे हनुमाना, लहर लहर लहराई रे हनुमान ध्वजा” जैसे भजनों पर नृत्य करते हुए भक्ति में लीन रहे।

यात्रा के मार्ग पर श्रद्धालु महिलाओं ने आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर ध्वजा यात्रा का स्वागत किया। संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने हनुमान जी के चरणों में ध्वजा अर्पित की। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button