DelhiNational

कश्मीर फिर 1990 की ओर?’ विहिप ने उठाए सवाल कहा, ‘आतंकवाद का मजहब होता है…’

नयी दिल्ली,23 अप्रैल 2025:

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध बताते हुए इसकी घोर निंदा की है। उन्होंने इसे इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल द्वारा भारत के विरुद्ध घोषित युद्ध बताया।

डॉ. जैन ने कहा कि जिस क्रूरता से यात्रियों की पहचान कर, धार्मिक आधार पर उनका नरसंहार किया गया, वह 1990 के कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की पुनरावृत्ति का संकेत है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यात्रियों के कपड़े उतरवाकर कलमा पूछा और गैर-मुस्लिम होने की पुष्टि पर उनकी हत्या कर दी – यह एक सुनियोजित मजहबी हिंसा है।

उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान और उसके आतंकी स्लीपर सेल अभी भी घाटी में सक्रिय हैं, और हाल के राजनीतिक बयानों तथा पाकिस्तानी सेना प्रमुख की धमकियों से यह हमले जुड़े प्रतीत होते हैं। यह केवल आतंकी हमला नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है।

डॉ. जैन ने मुस्लिम नेताओं की चुप्पी पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि जब वक्फ एक्ट जैसे मुद्दों पर आंदोलन खड़े किए जाते हैं, तब ऐसे निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर सन्नाटा क्यों?

विहिप और बजरंग दल ने 25 अप्रैल को इस नरसंहार के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। डॉ. जैन ने केंद्र सरकार से इस हमले पर कठोरतम प्रतिक्रिया देने की मांग की है, जिससे भारत की सुरक्षा और सम्मान अक्षुण्ण रह सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button