
मऊ,11 दिसंबर 2024
मऊ जिले के कम्पोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका और कथा वाचक रागिनी मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके सहकर्मी षड्यंत्र रचकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। रागिनी पर यह आरोप लगाया गया था कि वह स्कूल में नियमित उपस्थिति नहीं देतीं और कथा वाचन में व्यस्त रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह नियमित रूप से विद्यालय जाती हैं और बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आती। उनका कहना है कि हर व्यक्ति का कर्म क्षेत्र और धर्म क्षेत्र अलग होता है, और वह अपने खाली समय में आध्यात्मिक कार्य करती हैं।
रागिनी ने कहा कि वह भगवान राम को अपना आराध्य मानती हैं और छह साल की उम्र से कथा वाचन कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें लगेगा कि उनके कार्यों से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, तो वह स्वयं इस्तीफा दे देंगी। इस मामले पर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश जारी किए हैं, जबकि रागिनी ने इसे उनके खिलाफ रचा गया षड्यंत्र बताया है।