प्रमोद कुमार
लखनऊ, 1 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में शनिवार को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने गौशाला मंदिर से अमानीगंज स्थित शिवाला मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।
सुबह से शुरू हुई शोभायात्रा में भक्तों ने फूलों की वर्षा, भजन-कीर्तन और ध्वज यात्रा के साथ पूरे मार्ग को भक्ति रस में रंग दिया। खाटू श्याम बाबा की झांकी सजाई गई और भक्तों ने पूरे उत्साह से “श्याम नाम” का कीर्तन किया। शिवाला मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ, जहां विशेष महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। शाम को मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकार खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
शोभायात्रा में मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, प्रधान सर्वेश रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, भोला गुप्ता, गोपेश्वर गौशाला प्रमुख उमा कांत गुप्ता, विकास पाठक, विमल यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। आयोजन के सफल संपन्न होने पर आयोजक चन्द्र प्रकाश अवस्थी ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार जताया।






