EducationUttar Pradesh

सुभारती यूनिवर्सिटी से लाखों की चोरी, तीन महीने बाद दर्ज कराई एफआईआर

अनमोल शर्मा

मेरठ, 16 जून 2025:

यूपी के मेरठ जिले में स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्टोर रूम में रखे उत्तरपुस्तिकाओं से भरे 375 बोरे व सेल्फ लर्निंग मटेरियल (एसएलएम) के 27 सौ सेट गायब हो गए। होली के बाद ही चोरी के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को जानकारी हो गई थी लेकिन तीन माह बीतने के बाद अब एफआईआर कराई गई है।

स्टोर रूम से गायब उत्तर पुस्तिकाओं से भरे 375 बोरे व सेल्फ लर्निंग मटेरियल

शहर के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मोहम्मद याकूब ने थाना जानी में चोरी की एक एफआईआर दर्ज करवाई है। इस एफआईआर में तीन माह का विलंब विवि प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठा रहा है। कुलसचिव के मुताबिक 13 मार्च को जब विश्वविद्यालय के भंडारण कक्ष को बंद किया गया तो अंदर 375 बोरे में भरी पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं और 2700 सेल्फ लर्निंग मटेरियल मौजूद थे। लेकिन 16 तक अवकाश रहने के बाद जब 18 मार्च को भंडारण कक्ष को फिर खोला गया तो ये सामग्री गायब थी। कुलसचिव का कहना है कि इसके खुलासे के बाद विभागीय स्तर पर जांच की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

कैमरों में कोई संदिग्ध नहीं, सुरक्षा गार्डों को भी नहीं लगी भनक

विवि प्रशासन द्वारा चोरी के खुलासे के बाद तीन महीने का इंतजार क्यों किया गया, क्या विभागीय जांच तीन महीने चली या कोई अन्य दबाव था। ऑनलाइन दर्ज कराई गई इस एफआईआर पर पुलिस तो जांच करेगी लेकिन यूनिवर्सिटी में सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठे हैं। यूनिवर्सिटी के भंडारण कक्ष से इतनी भारी मात्रा में सामग्री चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। यूनिवर्सिटी परिसर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, इसके बावजूद न तो कैमरों में कोई संदिग्ध गतिविधि कैद हुई और न ही सुरक्षा गार्डों को कुछ पता चला। उत्तर पुस्तिकाएं और मटेरियल लाखों रुपये मूल्य के बताए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सामग्री कबाड़ या पेपर मिलों में ऊंचे दामों पर बेची जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button