National

भारत में प्रमुख आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकवादी अबू सैफुल्लाह ढेर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

नई दिल्ली, 19 मई 2025

एक बड़े हमले के अंतर्गत लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी राजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान में मारे जाने की खबर है। बता दे कि भारत में हुए कई आतंकी हमलों में यह शामिल था। सैफुल्लाह की पाकिस्तान के सिंध में तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सैफुल्लाह के बारे में कहा जाता है कि वह 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर हुए हमले में शामिल था। खूफिया सूत्रों ने बताया कि सैफुल्लाह अभी नेपाल में लश्कर मॉड्यूल पर काम कर रहा था – जहां पर वो आतंकवादियों की भर्ती और रसद का काम संभाल रहा था – और आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने और धन जुटाने में मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर अबू सैफुल्लाह खालिद अपने मतली स्थित के बाहर था, जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत के पास बदनी में एक क्रॉसिंग के पर अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ ​​बाबाजी का सहयोगी था। इसके अलावा वह रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले और आईआईएससी बैंगलोर पर हमले की साजिश में भी शामिल था। सैफुल्लाह 2005 में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान पर हमले और 2001 में रामपुर में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले में भी शामिल था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button