खेल डेस्क, 13 दिसंबर 2025
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद एक बार फिर भारत पहुंचे हैं। मेसी के साथ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। तीनों खिलाड़ी की देर रात लगभग 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे। आज सुबह 11 बजे मेसी ने कोलकाता में 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हुए।
UNICEF के तहत भारत दौरे पर आए मेसी
लियोनल मेसी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसी भूमिका के तहत वे भारत में “GOAT इंडिया” टूर पर आए हैं। मेसी 15 दिसंबर तक चार शहरों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे। कोलकाता में उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से होगी। वहीं मुंबई में वे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात करेंगे। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के साथ ही उनका भारत दौरा समाप्त होगा।

कौन हैं सुआरेज और डी पॉल?
लुईस सुआरेज इस समय अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में मेसी के साथ इंटर मियामी क्लब के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले दोनों फुटबॉलर बार्सिलोना क्लब में भी एक साथ खेल चुके हैं और उनकी दोस्ती काफी पुरानी है। रोड्रिगो डी पॉल अर्जेंटीना की विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और मिडफील्ड में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
2011 के बाद पहली बार भारत आए मेसी
लियोनल मेसी इससे पहले वर्ष 2011 में भारत आए थे। तब उन्होंने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना की ओर से खेला था। उस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। 14 साल बाद एक बार फिर मेसी की मौजूदगी ने भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
संघर्ष से शिखर तक कैसा रहा मेसी का सफर?
लियोनल आंद्रेस मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में हुआ था। बचपन में उन्हें ग्रोथ होर्मोन की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा, जिसका इलाज काफी महंगा था। उनके टैलेंट को देखते हुए बार्सिलोना क्लब ने इलाज और ट्रेनिंग की जिम्मेदारी ली और 13 साल की उम्र में मेसी स्पेन चले गए। बार्सिलोना के लिए उन्होंने 778 मैचों में 672 गोल कर इतिहास रचा और 10 ला लीगा, 7 कोपा डेल रे और 4 चैंपियंस लीग खिताब जीते। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने ओलिंपिक गोल्ड, कोपा अमेरिका, फाइनलिज्मा और 2022 का विश्व कप जीता। मेसी आठ बार बैलन डी ओर जीत चुके हैं और 2026 का विश्व कप उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है।






