लखनऊ, 1 नवंबर 2025:
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में एक बिहार जा रही लगभग 75 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को चालाकी से यूरिया खाद की बोरियों के बीच छिपाकर कंटेनर ट्रक में लोड किया गया था। टीम ने मौके से हरियाणा के झज्जर निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि शराब को बिहार चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब बिहार भेज रहा है। इस आधार पर लखनऊ एसटीएफ टीम ने जांच शुरू की। शनिवार को टीम को खबर मिली कि कंटेनर ट्रक (UP 17 BM 3466), जो वास्तव में एचआर 69 बी 7733 नंबर से चलाया जा रहा था, में शराब की बड़ी खेप छिपाई गई है।
सूचना के बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ ओमेक्स कट, कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के सीक्रेट चैम्बर से 575 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो यूरिया की बोरियों के नीचे छिपाई गई थी। बरामद शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है। मौके से विश्ववेन्द्र निवासी चिमनी गांव, झज्जर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह खेप सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल के गिरोह की थी। यह गिरोह हरियाणा और पंजाब से गुप्त चैंबर वाले ट्रकों के जरिए अवैध शराब बिहार भेजता था। ट्रक में एक तरफ चंडीगढ़ से यूरिया खाद लोड की जाती थी और दूसरी तरफ शराब छिपाई जाती थी। यह खेप दरभंगा (बिहार) में गिरोह के सदस्यों को सौंपनी थी। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीजीआई थाना पुलिस को सौंप दिया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।






