
लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:
धनतेरस, दीपावली और भाई दूज के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में पांच दिनों तक बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया। यह व्यवस्था आज से लागू की गई है और 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान शहर के कई व्यस्त मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
प्रमुख डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग
हैदरगंज एवं सआदतगंज से अमीनाबाद की ओर
थ्री व्हीलर, विक्रम और टैम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज पुल से अमीनाबाद नहीं जा सकेंगे। इन्हें मेडिकल क्रॉस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होते हुए जाना होगा।
पॉलिटेक्निक–भूतनाथ मार्ग की स्थिति
पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ की ओर जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाहिने नहीं मुड़ सकेंगे। उन्हें लेखराज मार्केट चौराहा से होते हुए नीलगिरी चौराहा के रास्ते गंतव्य की ओर जाना होगा।
कलेवा–भूतनाथ रूट पर आवागमन
कलेवा चौराहा से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं होकर भूतनाथ की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक रूप से नीलगिरी व लेखराज मार्केट चौराहा से होकर जाना होगा।
गोमतीनगर क्षेत्र में डायवर्जन
-मनोज पांडेय चौराहे से पत्रकारपुरम की ओर बाएं मुड़ना प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : दयाल पैराडाइज–हुसड़िया चौराहा।
-हुसड़िया से पत्रकारपुरम की ओर भी सीधा मार्ग बंद रहेगा। वाहनों को दयाल पैराडाइज चौराहे से होकर जाना होगा।
-नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक बाजार में कोई वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
चारबाग–हजरतगंज क्षेत्र में डायवर्जन
-अटल चौक से डीएम आवास के बीच नो-स्टॉप जोन रहेगा।
-हजरतगंज में लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा की ओर जाने पर रोक।
-सप्रू मार्ग, डनलप तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा और परिवर्तन चौक से हजरतगंज की ओर कई दिशाओं में मार्ग बदले गए हैं।
-हजरतगंज बाजार आने वाले वाहनों के लिए सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही, नो-पार्किंग और नो-स्टॉप जोन में वाहन खड़ा न करें।