लखनऊ, 4 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन दोस्त सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए।
जानकारी के मुताबिक सरोजनीनगर के पिनवट गांव निवासी संचित रावत (26) और उमेश रावत (20) अपने दोस्त सुनील पन्ना उर्फ बिहारी (20) को दरोगाखेड़ा छोड़ने जा रहे थे। बुलेट चला रहा संचित जैसे ही अपने घर से करीब 500 मीटर आगे पहुंचा तभी सामने से आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की हेडलाइट बंद थी जिससे तीनों को वाहन दिखाई नहीं दिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायलों को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संचित और सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमेश की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे कृष्णानगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक संचित के पिता शिवराज रावत ने गांव के ही जगपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि जगपाल आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बिना हेडलाइट जलाए गांव की ओर आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम
संचित के परिवार में पिता शिवराज, मां शिवरानी, बहन साधना और छोटा भाई महिपाल हैं। वहीं घायल उमेश के परिवार में उसकी पत्नी, माता-पिता और तीन भाई हैं।
झारखंड निवासी मृतक सुनील पन्ना के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।






