Lucknow City

लखनऊ : दीपावली पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग और पथराव में छह घायल, जानें पूरा मामला

लखनऊ, 21 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के रेवतापुर में दीपावली के दिन दो परिवारों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सोमवार शाम हुए इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इसी दौरान एक पक्ष ने राइफल से फायरिंग कर दी, जिससे प्लंबर का काम करने वाले सोनू यादव के पेट में गोली लग गई।

घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। उनमें अजय यादव के सिर पर ईंट लगने से गंभीर चोट आई। सभी घायलों को तत्काल वृंदावन कॉलोनी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सोनू और अजय को भर्ती कर इलाज चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार झगड़ा मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था, जिसने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

इस घटना से दीपावली की शाम मोहल्ले में तनाव हो गया। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग में इस्तेमाल लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button