NationalPoliticsUttar Pradesh

लखनऊ : सीएम योगी से मिले मिल्कीपुर जीतने वाले चंद्रभानु और प्रभारी मंत्री

लखनऊ, 12 फरवरी 2025:

यूपी के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर गत दिनों हुए उपचुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान और चुनाव की कमान संभालने वाले प्रभारी कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

मालूम हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,710 वोटों के भारी अंतर से हराया। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी।

मिल्कीपुर उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सिर्फ चार उम्मीदवार ही 1,000 वोटों का आंकड़ा पार कर सके। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था। भाजपा और सपा के अलावा चुनाव लड़ने वाले आठ प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। भाजपा की इस शानदार जीत से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है, जबकि सपा को इस करारी हार से बड़ा झटका लगा है।

फैजाबाद लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा विधायक

चंद्रभानु पासवान की जीत के साथ ही फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया है। जीत के बाद उन्होंने इस विजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सफलता करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button