
लखनऊ, 16 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यालय के बाहर आत्मदाह करने वाले अलीगढ़ के युवक योगेंद्र गोस्वामी की इलाज के दौरान मौत हो गई। गत 10 सितंबर को योगेंद्र ने सपा कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। गंभीर हालत में उसे पहले सिविल अस्पताल और बाद में केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित टीन वाली मस्जिद निवासी योगेंद्र ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के तीन भाई दानिश, वसीम और नाजिम ने उससे छह लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे वापस मांगने पर वे न सिर्फ धमकाते बल्कि गाली-गलौज भी करते थे। पीड़ित ने कहा था कि अलीगढ़ पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
योगेंद्र की एक बहन ने भी आरोप लगाया कि उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बहन का कहना था कि सपा के पूर्व विधायक के दबाव में पुलिस कार्रवाई से बच रही थी। इसी वजह से योगेंद्र लखनऊ जाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने और अपनी बहन को न्याय दिलाने की उम्मीद में पहुंचा था।
पुलिस ने 12 सितंबर को मामले में योगेंद्र की मुंहबोली बहन और भाई पर आत्मदाह के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। फिलहाल युवक की मौत के बाद अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।