Lucknow City

लखनऊ : नाका हिंडोला चौराहे का नाम अमर शहीद हेमू कालानी के नाम पर रखने की मांग, रक्षा मंत्री से मिले लोग

लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:

रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह के लखनऊ प्रवास के दौरान रविवार को चेट्टी चंद मेला कमेटी व सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर नाका हिंडोला चौराहे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालानी के नाम पर रखने की मांग की।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, संजय जसवानी, रतन मेघानी सहित अन्य पदाधिकारी राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिले और एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि नाका हिंडोला चौराहे का सौंदर्यीकरण क्षेत्रीय पार्षद की निधि और सहयोग से कराया जा रहा है। इस चौराहे का नाम ‘अमर शहीद हेमू कालानी चौराहा’ रखकर वहां शिलापट्ट लगाया जाए।

इस दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, श्याम किशनानी, पुनीत लालचंदानी, मन्नू तेजवानी, घनश्याम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं, इससे पूर्व सिंधु सभा की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सिंधी समाज दीपावली सादगीपूर्ण ढंग से मनाएगा। हाल ही में शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के पीठाधीश्वर संत साईं चांडूराम जी साहिब के ब्रह्मलोक वासी होने से सिंधी समाज में शोक व्याप्त है, जिसके चलते दीपावली पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button