
एम.एम.खान
लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र के विश्रामखेड़ा गांव में स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की, पथराव किया और कैंटीन संचालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार रात करीब 10 बजे शराब दुकान की कैंटीन संचालक मोनू और गांव के ही युवक शिवकुमार के बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मोनू ने अपने साथियों अंकित और बाजू के साथ मिलकर शिवकुमार की पिटाई कर दी।घटना के बाद शिवकुमार गुस्से में गांव पहुंचा और 10–12 लोगों को साथ लेकर वापस दुकान पर आया। वहां पहुंचकर उन्होंने कैंटीन संचालक और उसके साथियों की पिटाई की तथा दुकान पर पथराव और तोड़फोड़ की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ दिया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है। गांव वाले शराब की दुकान बंद करने की मांग कर रहे थे।