Uttar Pradesh

लखनऊ : हैदर कैनाल पर बनेगा एलिवेटेड पुल, सैकड़ों घर टूटने की आशंका से डरे लोगों का प्रदर्शन

लखनऊ, 7 अगस्त 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में हैदर कैनाल के किनारे दशकों से आबाद बस्ती के लोगों ने अपने घर उजड़ने की आशंका को लेकर गुरुवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रस्तावित एलिवेटेड पुल निर्माण परियोजना को लेकर बस्तीवासियों में भय व्याप्त है कि उनके घर इस योजना की जद में आ सकते हैं, जिससे उन्हें उजाड़ा जा सकता है।

इसको लेकर हैदर कैनाल कल्याण समिति के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों ने सड़क पर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से अपील की कि उनके मकानों का मालिकाना हक दिया जाए और उन्हें उजाड़े जाने से बचाया जाए।

प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि यह बस्ती आजादी से पहले से आबाद है। यहां की जनसंख्या कई लाख तक पहुंच चुकी है। उनका कहना है कि वे विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह विकास उनकी छत छीनकर नहीं होना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि एलिवेटेड पुल का निर्माण मेट्रो परियोजना की तर्ज पर किया जाए, जिसमें किसी की रिहायश को नुकसान न पहुंचे। साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि निर्माण कार्य से पहले सरकार की ओर से एक सर्वे समिति गठित की जाए, जो रजिस्ट्री, पुनर्वास और मुआवजे जैसी प्रक्रियाओं को पारदर्शी रूप से पूरा करे।

प्रदर्शन के दौरान समिति की ओर से मुख्यमंत्री को एक मांग-पत्र भी सौंपा गया, जिसमें मकानों की सुरक्षा, वैधता और पुनर्वास सुनिश्चित करने की अपील की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button