लखनऊ, 8 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में रविवार रात पुलिस की कनकहा चौकी के पास कौशांबी के 50 हजार के इनामी तस्कर से मुठभेड़ हो गई। बाइक से भागने के चक्कर मे तस्कर पंकज त्रिपाठी गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया। उसके साथ मौजूद साथी नरेंद्र को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल पंकज को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि थाना सैनी, जनपद कौशांबी के NDPS केस में फरार तस्कर पंकज त्रिपाठी लखनऊ में सक्रिय है। सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाई गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया। रात करीब 9 बजे के आसपास आरोपी अपने साथी नरेंद्र संग बाइक पर कनकहा चौकी के पास से गुजर रहे थे।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक तेज कर दी और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पंकज के दाहिने पैर में लग गई, जिससे बाइक फिसलकर गिर पड़ी और दोनों आरोपी घायल अवस्था में दबोचे गए।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कट्टा, मोटरसाइकिल
2,050 रुपये नकद व तस्करी नेटवर्क से जुड़े कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि दस्तावेज तस्करी गैंग के नेटवर्क को समझने में अहम सुराग दे सकते हैं। पुलिस के अनुसार, पंकज का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है और भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। पुलिस अब पंकज के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पूछताछ के दौरान और भी नाम सामने आने की संभावना है।






