लखनऊ, 29 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी पुलिस ने लिव-इन में रहने वाले एक मुस्लिम जोड़े को गिरफ्तार किया है। इस जोड़े में शामिल युवती धोखे से अपनी सहेलियों को बुलाती और मुस्लिम ब्वायफ्रेंड को सौंप देती। उस सहेली के साथ दुष्कर्म किया जाता और वीडियो बनाकर उसे धमकी दी जाती। धीरे-धीरे इस गन्दे खेल को कारोबार की शक्ल दे दी। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।
दरअसल ये पूरा मामला सआदतगंज पुलिस की पकड़ में उस समय आया जब एक हिंदू युवती अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि शाकिबा नाम की उसकी सहेली ने उसके साथ साजिश करते हुए बुलाया और अपने पुरुष दोस्त अली उर्फ मेहरान के हवाले कर दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया गया और वीडियो भी बनाया गया। सूचना पाकर अलर्ट हुई पुलिस ने छापा मारकर एक ही जगह से कैसरबाग के जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शाकिबा और सआदतगंज के जवाई टोला निवासी अली उर्फ मोहम्मी मेहरान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों लिव-इन में रहते हैं। शाकिबा अपने परिवार के साथ कई महीनों से नहीं रह रही थी। मेहरान पिता के निधन के बाद वह अपने भाई के साथ ठेकेदारी कर रहा था। जांच में पता चला कि पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान शाकिबा से हो गई थी। उसे शाकिबा के लिव इन रिश्ते की जानकारी पीड़िता नहीं थी। गत 26 अगस्त को साजिश के तहत शाकिबा ने पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया। यहां शाकिबा स्कूटी से उसे अली के घर लेकर पहुंच गई। शाकिबा ने अपने पास रखी चाभी से ताला खोला और दोनों अंदर जाकर बैठ गए। अचानक से अली पहुंचा। उसने शाकिबा से कहा कि वह पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। इस पर शाकिबा ने पीड़िता से जाने के लिए कहा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया और कहा कि अब अली उसे जाने नहीं देगा। इसके बाद अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान शाकिबा पूरे समय वीडियो बनाती रही।
अब पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि शाकिबा ने पहली बार इस तरह किसी लड़की को नहीं फंसाया है।इससे पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुकी है। इसी तरह वह अन्य लड़कियों को भी लेकर वहां पहुंची और अली ने दुष्कर्म किया। शाकिबा इस काम के बदले में अली से मोटी रकम भी वसूलती थी। फिलहाल पुलिस दोनों के सीडीआर खंगाल रही। साथ ही दोनों के मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है।