Lucknow City

लखनऊ : जिला जेल में भाई दूज मनाने पहुंचीं तीन हजार बहनें…अफसरों ने किए खास इंतजाम

एमएम खान

लखनऊ, 23 अक्टूबर 2025:

भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज गुरुवार को लखनऊ जिला कारागार में भावनाओं से भरा नजारा लेकर आया। सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें अपने बंदी भाइयों से मिलने जेल पहुंचीं। जैसे ही उन्हें भाइयों से मिलने की अनुमति मिली, बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार टीका लगाया, मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान कई बहनों की आंखें खुशी और भावुकता से नम हो गईं।

लखनऊ जिला कारागार प्रशासन ने भाई दूज के अवसर पर बंदियों को उनकी बहनों से मिलने की विशेष अनुमति दी। यह अवसर केवल दो बार — रक्षाबंधन और भाई दूज पर ही मिलता है, जब जेल में खुली बैठक की व्यवस्था की जाती है। जेलर ऋतिक प्रियदर्श ने बताया कि इस बार लगभग तीन हजार महिलाएं, बहनें और बच्चे अपने बंदी भाइयों से मिलने पहुंचे। सभी के लिए अलग-अलग बैचों में बैठक की व्यवस्था की गई ताकि किसी को असुविधा न हो।

बहनों के इंतजार को आरामदायक बनाने के लिए तंबू, बैठने की व्यवस्था, नाश्ते की सुविधा और मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। बैठक स्थल पर प्राथमिक उपचार किट और ओआरएस की व्यवस्था भी की गई थी। दिन भर जेल परिसर में भाई-बहन के प्रेम और मिलन के भावुक दृश्य देखने को मिले। कुछ बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर रो पड़ीं, तो कुछ ने मिठाई खिलाते हुए मन में उनके जल्द घर लौटने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button