Lucknow City

लखनऊ में सराफा ठगी का बड़ा खेल, मरम्मत के नाम पर 30 लाख के गहने लेकर पिता-पुत्र हुए फरार

लखनऊ में भरोसा जीतकर सराफ पिता-पुत्र ने मरम्मत के बहाने लाखों के गहने लिए और दुकान बंद कर फरार हो गए। मामले में 19 पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है

लखनऊ, 13 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सराफ पिता-पुत्र द्वारा की गई ठगी का मामला सामने आया है, जहां मरम्मत के नाम पर 19 लोगों से करीब 30.40 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर दोनों फरार हो गए। इस मामले में गुडंबा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता सुधि उपाध्याय के अनुसार, बाराबंकी के टिकैतगंज निवासी राहुल सोनी ने सितंबर 2024 में मिश्रपुर इलाके में सराफा की दुकान खोली थी। दुकान पर उसके पिता गिरीशचंद्र भी बैठते थे। शुरुआत में दुकान पर नियमित खरीदारी होने लगी, जिससे स्थानीय महिलाओं का दोनों पर भरोसा बन गया। इसी भरोसे के चलते अक्तूबर के पहले सप्ताह में सुधि सहित 18 अन्य लोगों ने अपने सोने के जेवर मरम्मत के लिए उन्हें सौंप दिए, जिनकी कुल कीमत करीब 30.40 लाख रुपये थी। इसके बदले आरोपियों ने सभी को रसीद भी दी थी।

आरोप है कि दीपावली से कुछ दिन पहले राहुल और उसका पिता अचानक दुकान बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ समय बाद जब किसी तरह गिरीश से संपर्क हुआ तो उसने गहने लौटाने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इससे डरी और परेशान पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।

इस ठगी का शिकार बनी महिलाओं और लोगों में खुशनूर, खुशी गौतम, वंदना गौतम, मंजू गौतम, गुलशन, ज्योति, सुनीता, संदीप, श्याम लाल, विनय यादव, निशांत सिंह, रुकैया, रेनू गौतम, तबस्सुम, सोफीना, शीला गुप्ता, शुभी और आकाश रावत शामिल हैं। इंस्पेक्टर प्रभातेष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, पीड़ितों द्वारा बताए गए पते पर जल्द ही पुलिस टीम भेजी जाएगी और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button