Lucknow City

लखनऊ : सड़क किनारे छलके जाम! और पुलिस लाइन के संविदा कर्मी की गोली मारकर हत्या

​लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:

​यूपी की राजधानी लखनऊ के बीकेटी इलाके में एक युवक की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बीकेटी में आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर लहूलुहान अवस्था में पाया गया। युवक की पहचान पुलिस लाइन में कार्यरत संविदा कर्मी प्रदीप गौतम के रूप में हुई। इस घटना में लूट की आशंका से पुलिस साफ इन्कार कर रही है।

शराब के दो गिलास व पाउच मिले, करीबी पर गहराया शक

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बीकेटी के मामपुर बाना गांव का रहने वाला प्रदीप लखनऊ पुलिस लाइन में बायो प्लांट में काम करता था। शुरुआती छानबीन में यह संदेह गहराया है कि प्रदीप की हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस को घटनास्थल से शराब के दो गिलास और पाउच मिले हैं। इससे यह माना जा रहा है कि प्रदीप को किसी करीबी ने शराब पीने के लिए बुलाया और पार्टी के दौरान हुए विवाद में उनकी हत्या की गई है।

घटनास्थल से मृतक की बाइक गायब

​परिजनों के मुताबिक प्रदीप शनिवार शाम को बाइक से गांव गया था। पिता से मिलकर तुरंत निकल गया। देर रात स्थानीय लोगों ने बीकेटी पुलिस को घटना की जानकारी दी। गंभीर अवस्था में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पर प्रदीप की बाइक पुलिस को नहीं मिली और न ही कोई खोखा (कारतूस का खाली खोल) बरामद हुआ है।

मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स से खुलासे की कोशिश

​हत्या के खुलासे के लिए डीसीपी ने पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस प्रदीप के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। सर्विलांस और फोरेंसिक टीमें भी साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हैं। परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button