लखनऊ, 10 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगों की जेब पर नगर निगम ने नया बोझ डाल दिया है। नगर निगम सदन की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इससे शहरवासियों को अब पार्किंग, लाइसेंस, टैंकर के पानी और सिनेमा टिकट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
पार्किंग शुल्क कई गुना तक महंगा
नगर निगम की नई नियमावली के अनुसार अब पार्किंग शुल्क केवल 1–2 घंटे के लिए ही मान्य होगा।
दोपहिया वाहन : पहले 10 रुपये में 4 घंटे पार्किंग मिलती थी, अब 15 रुपये में सिर्फ 2 घंटे। चार घंटे खड़ा करने पर 30 रुपये देने होंगे यानी तीन गुना ज्यादा।
चार पहिया वाहन : पहले 25 रुपये में 4 घंटे पार्किंग मिलती थी, अब 30 रुपये में सिर्फ 2 घंटे। चार घंटे पर 60 रुपये देने होंगे यानी दोगुना।
वाहन का मासिक पास : दोपहिया का पास 400–800 रुपये से बढ़ाकर 855 रुपये और चार पहिया का पास 600–800 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया गया है।
लाइसेंस शुल्क में भारी बढ़ोतरी
मॉडल शॉप : 60,000 से बढ़ाकर 85,000 रुपये।
कंपोजिट शराब दुकान : 75,000 रुपये।
नर्सिंग होम (50 बेड तक) : 7,500 से बढ़ाकर 13,000 रुपये।
पैथोलॉजी : 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये।
डेंटल क्लीनिक : 10,000 रुपये यथावत।
लाइसेंस नवीनीकरण देर से कराने पर 1,000 रुपये जुर्माना।
सिनेमा टिकट होंगे महंगे
मल्टीप्लेक्स शो टैक्स : 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति शो।
एसी सिंगल स्क्रीन : 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति शो।
इस बढ़ोतरी का सीधा असर टिकट की कीमतों पर पड़ सकता है।
पानी के टैंकर पर शुल्क
पूजा और सामाजिक कार्यों के लिए टैंकर मुफ्त मिलेगा।
निजी उपयोग पर : 1 टैंकर = 500 रुपये (1 घंटे के लिए), 24 घंटे = 1000 रुपये।
पार्षद की सिफारिश पर 25% छूट।