लखनऊ, 26 दिसंबर 2024:
यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन में है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार रात कुछ घंटों के दौरान पुलिस की दो अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों से मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
कृष्णानगर में दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
एक मुठभेड़ लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले पूर्व सैनिक मनोज मिश्रा के कृष्णानगर स्थित मकान पर 15 दिसंबर को कुछ युवकों ने फायरिंग करने के साथ पेट्रोल बम फेंके थे। आरोपियों की तलाश में चेकिंग के दौरान बुधवार रात कृष्णानगर के विजयनगर में पुलिस ने कुछ संदिग्धों की घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पूर्व सैनिक के मकान पर किया था बम से हमला
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। उसके साथ पुलिस ने एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद शमीम और उसके साथी की आकाश गौतम के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ लूट, चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शमीम ने पूर्व सैनिक के मकान पर हमला किया था।
गोमतीनगर में चेकिंग के दौरान भिड़ंत, दो बदमाश घायल
कृष्णानगर मुठभेड़ के कुछ देर बाद लखनऊ की पॉश कालोनी गोमतीनगर में बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर के नीरज चौक के पास बुधवार तड़के करीब तीन बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। दो अन्य भाग निकले। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।
लूटपाट की दो घटनाओं में थी तलाश
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमन सिंह और वीर यादव के रूप में हुई है। उनके पास दो तमंचे व कार बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 21 दिसंबर की रात लूट की दो घटनाएं की थीं। लूट के बारे में डालीगंज निवासी अमर केसरी व राजाजीपुरम निवासी अनिल मिश्रा ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया था।