लखनऊ, 13 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन कार्य के चलते शहर के विभिन्न उपकेंद्रों से जुड़ी लाइनों पर कार्य किया जाएगा। इस कारण अलग-अलग क्षेत्रों में तय समय पर बिजली कटौती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार सुबह शाम तक विभिन्न चरणों में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। इस दौरान तकनीकी सुधार, लाइन मेंटेनेंस, उपकरणों की जांच और क्षमता बढ़ाने से जुड़े कार्य पूरे किए जाएंगे ताकि आने वाले महीनों में फॉल्ट और अघोषित कटौती की समस्या को कम किया जा सके।
गोमतीनगर क्षेत्र में ग्वारी कल्वर्ट उपकेंद्र के विरामखंड एक से चार तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-1 उपकेंद्र से जुड़े बिलाई खेड़ा और लोनापुर प्राइमरी स्कूल क्षेत्र में भी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को आवश्यक कार्य पहले से निपटाने की सलाह दी गई है।
शहर के विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी आज बिजली कटौती रहेगी। आर्य कन्या चौराहा क्षेत्र तथा न्यू और ओल्ड हैदराबाद की पहली से आठवीं गली तक, निशातगंज के आसपास सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान संबंधित लाइनों पर मरम्मत और तकनीकी सुधार का काम किया जाएगा।
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि कार्य समय से पहले पूरा होने पर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी आपात स्थिति या जरूरी जानकारी के लिए उपभोक्ता विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि अस्थायी असुविधा के बदले उपभोक्ताओं को भविष्य में अधिक स्थिर और बेहतर बिजली सेवा का लाभ मिलेगा।






