लखनऊ, 9 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में बुधवार दोपहर बाद एक रियल एस्टेट कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। विकासनगर कॉलोनी में आनंद टाइल्स के पास रहने वाले कारोबारी शहबाज (36) ने टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित सैनिक प्लाजा में अपने दफ्तर में खुद को बंदूक से गोली मार ली। घटना से 15 मिनट पहले उसने फेसबुक लाइव के जरिए 15 करोड़ रुपये के घाटे और एक साझेदार द्वारा मानसिक उत्पीड़न की बात कही थी।
फेसबुक लाइव के बाद दफ्तर में मारी गोली
शहबाज ने दोपहर बाद करीब 3:15 बजे फेसबुक लाइव किया, जिसमें उसने व्यवसाय में हुए भारी नुकसान और लगातार परेशान किए जाने का दर्द साझा किया। इसके बाद उसने ऑफिस में मौजूद गार्ड चोखेलाल की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर अपनी कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर के चीथड़े उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई शहनवाज शकील ने गार्ड को फोन किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की है। फेसबुक लाइव की रिकॉर्डिंग को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उस साझेदार की भूमिका की भी जांच हो रही है, जिसका जिक्र शहबाज ने आत्महत्या से पहले किया था।