एमएम खान
लखनऊ, 31 अक्टूबर 2025 :
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ के मोहनलालगंज, निगोहां,नगराम व रहीमाबाद आदि थानो में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों सहित छात्रों ग्राम प्रधानों, व संभ्रांत नागरिक तिरंगे झंडे के साथ हुये शामिल हुए।
एसीपी विकास कुमार पांडे के नेतृत्व मोहनलालगंज सर्किल के थानो में रन फाॅर यूनिटी का आयोजन हुआ। एसीपी विकास कुमार पांडे व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में पुलिसकर्मियो समेत छात्र व संभ्रांत लोग शामिल हुए। निगोहां मे थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में सेंट फ्रांसिस के छात्रों सहित शिक्षकों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया निगोहां थाने से निकलकर सिदौली मोड़ तक दौड़ लगाई गई। नगराम में थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में छात्र व संभ्रांत लोग हुये शामिल। यह दौड़ थाने से लेकर करोरा बाजार तक लगाई गई। जहाँ देशभक्ति जयकारों के साथ रन फॉर यूनिटी रैली निकालकर एकता का संदेश दिया।

थाना रहीमाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। पुलिस बल ने समाज में एकता और राष्ट्रीय भावना का संदेश दिया। थाना रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणनायक के नेतृत्व में थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने इस दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एकता की शपथ भी ली।






